Mithun Chakraborty In MP: माया नगरी के प्रसिद्ध सितारों को आजकल एमपी भाने लगा हैं। आए दिन मध्य प्रदेश के किसी न किसी जिले में फिल्म व बेवसीरिज की शूटिंग हो रही है। या कभी कोई प्रसिद्ध सितारा एमपी को करीब से देखने और यहां के पर्यटन स्थल पर घूमने आता है। कोई न कोई कलाकार एमपी में स्पोर्ट हो ही जाता है।
इस बार फिल्म सुपर स्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)को भोपाल-विदिशा के एक ढाबे पर खाना खाते देखा गया है।
दरअसल भोपाल के नजदीक दीवानगंज ग्राम देहरी गांव में फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिसके चलते एक सीन फिल्माया गया। जिसमें देवरी गांव के एक ढाबे पर मिथुन चक्रवर्ती को खाना खाना था। शूटिंग के लिए कई वैनिटी बसें एमपी में हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए 150 से अधिक लोग यूनिट में मौजूद हैं। देवरी गांव में मिथुन चक्रवर्ती कुर्ता पजामा पहने हुए ढाबे पर खाना खाते दिखाई दिए।
जब गांव देवरी सहित आसपास के गांव वालों को खबर मिली है कि गांव में सुपर स्टॉर मिथुन चक्रवर्ती गांव आए हैं। तो मिथुन चक्रवर्ती की झलक पाने के लिए सैकड़ों ग्रामीण शूटिंग स्थल जा पहुंचे और मिथुन चक्रवर्ती की एक झलक पाने के इंतजार करते दिखाई दिए। हालांकि शूटिंग स्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने ग्रामीणों को अंदर नहीं आने दिया।
जानकारी मिली है की अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की अभिनीत फिल्म भोपाल सहित आसपास के जिलों में करीब दो महीने तक चलेगी। इस दौरान फिल्म के बड़े-बड़े सीन एमपी के लिए जाएंगे। फिल्म की शूटिंग जबलपुर के भेड़ाघाट, सतपुड़ा-पचमढ़ी, ग्वालियर, ओरछा, इंदौर सहित अन्य जगह फिल्माए जाएंगे।
ये भी पढ़े: चुनाव के पहले सीएम के नाम सिंधिया समर्थक मंत्री का पत्र हुआ वायरल, जानिए क्यों लिखा सीएम को पत्र?