होम / मोहन भागवत ने बुरहानपुर जिले में नवनिर्मित डॉ हेडगेवार स्मारक समिति का किया उद्घाटन

मोहन भागवत ने बुरहानपुर जिले में नवनिर्मित डॉ हेडगेवार स्मारक समिति का किया उद्घाटन

• LAST UPDATED : April 17, 2023

बुरहानपुर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने बुरहानपुर में नवनिर्मित डॉ हेडगेवार स्मारक समिति के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित समाजजनों और संघ के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ, सम्पूर्ण समाज को अपना मानता है।

एक दिन संघ बढ़ते-बढ़ते समाजरूप हो जाएगा तो संघ नाम भी हट जाएगा, हिंदू समाज ही संघ बन जाएगा। इसलिए यह कार्यालय हिंदू समाज का केंद्र है। यह समाज के सहयोग से खड़ा हुआ है और समाज को ही समर्पित है।

संगठित होना जरुरी

बुरहानपुर जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत ने कहा कि पूरे समाज को संगठित होकर अपने देश के लिए जीने -मरने को उतारू होकर, एक होकर, भेद और स्वार्थ भूलकर जीना पड़ता है। तब देश आगे बढ़ता है। देश को आगे बढ़ाने का कार्य ठेके पर नही दिया जा सकता। संघ को भी नहीं दिया जा सकता। पूरे 130 करोड़ के समाज को संगठित होना होगा।

संघ कार्य में जुड़ने का आग्रह

सरसंघचालक ने उपस्थित समाज से प्रत्यक्ष रूप से संघ कार्य में जुड़ने का आग्रह किया। सरसंघचालक दो दिवसीय मालवा प्रांत के प्रवास पर थे। इस प्रवास में उन्होंने बुरहानपुर जिलें में विविध कार्यक्रमों में भाग लिया। इसी कड़ी में बुरहानपुर में नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन भी किया। उद्घाटन कार्यक्रम में संघ के मालवा प्रांत के संघचालक प्रकाश शास्त्री, विभाग संघचालक तथा डॉ हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष मंच पर उपस्थित रहें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्रह्मपुर के गणमान्य नागरिक और संघ के स्वयंसेवक उपस्थित रहें।