India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update: एमपी में मानसून की रफ्तरा धीमी हो गई है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को प्रदेश के किसी भी जिले में तेज बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया है। राज्य में मौसम अच्छा रहेगा और कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है।
मानसून के धिमा पड़ने और कम औसत में बारिश के कारण किसानों की मुश्किलें भी बढ़ी हुई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। नर्मदापुरम, रीवा , शहडोल, जबलपुर , भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसारल लोगों को अभी प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा। जानकारी मिली है कि 5-6 सितंबर तक मॉनसून पर ब्रेक रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन किसी भी जिले में तेज बारिश के आसार नहीं है।
ये भी पढ़े: एमपी में पेट्रोल-डीजल के नए रेट में हुए बदलाव, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत?