इंडिया न्यूज़, Narmadapuram (Madhya Pradesh): होशंगाबाद और इटारसी स्टेशन के बीच पड़ने वाले पोवरखेड़ा स्टेशन पर पठानकोट एक्सप्रेस-दादर ट्रेन की चपेट में आने से 100 से अधिक भेड़ें कुचली गईं। जानकारी के मुताबिक, रेलवे पुलिस बल ने यह जानकारी दी। कुछ देर के लिए रेल यातायात रुक गया। जानकारी के मुताबिक अचानक भेड़ों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पर आ गया। जिसे देखकर चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिया। हालांकि, चालक के प्रयास के बावजूद ट्रेन ने 100 से अधिक भेड़ों को कुचल दिया।
जिसके बाद आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। जांच के दौरान आरपीएफ की टीम ने राजस्थान के रहने वाले एक चरवाहे को गिरफ्तार किया। जो भेड़ों को पटरियों पर छोड़ गया था। हादसे के चलते ट्रेन 55 मिनट देरी से इटारसी स्टेशन पहुंची। इटारसी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ने कहा की आरपीएफ की टीम ने संज्ञान लिया और मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि पटरियों से मृत भेड़ों को हटाने के बाद ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया गया।
ये भी पढ़े : हादसे में घायल व्यक्ति को नहीं मिली एंबुलेंस, जेसीबी से पहुंचाया अस्पताल
ये भी पढ़े : राजभाषा हिंदी राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधती है : अमित शाह