MP NEWS: मुरैना में बीते 3 दिन में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ विभाग के अमले ने मुरैना के भिलसैंया गांव में डेरा डाल लिया है। दरअसल जानकारी के अनुसार भिलसैंया गांव के रहने वाले कल्याण यादव के 3 बच्चों की एक-एक करके 3 दिन में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कल्याण यादव की बेटी राधिका, सुमन और बेटे विपिन की मौत हो गई। राधिका की उम्र 6 साल बताई गई है जबकि सुमन की उम्र 3 साल बताई गई है और विपिन महज 17 साल का था। तीनों को एक-एक करके झटके आना शुरू हुए और मुंह से झाग आना शुरू हुआ। तीनों को अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन एक एक करके तीनों ही बच्चों ने दम तोड़ दिया। राधिका ने ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में दम तोड़ा।
वही सुमन और विपिन ने कैलारस अस्पताल में दम तोड़ दिया। गांव वाले इसे भूत प्रेत से जोड़कर देख रहे हैं जबकि सीएमएचओ डॉ.राकेश शर्मा का कहना है कि यह एक तरीके का दिमागी बुखार है जिससे इन बच्चों की मौत हुई है। परिवार वाले समय रहते इस बुखार का पता नहीं लगा सके और इस वजह से बच्चों की जान चली गई। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अमले ने गांव में शिविर लगा लिया है और गांव में मौजूद अन्य लोगों की जांच भी की जा रही है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…