आतंकियों के साथ हो हुए मुठभेड़ में जवान जलसिंह सखवार शहीद हो गए
Morena: जम्मू कश्मीर में शनिवार को आतंकियों के साथ हो हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान जलसिंह सखवार शहीद हो गए थे। मुठभेड़ के दौरान उनके सिर में गोली लगी थी। शहीद जवान आपको बता दें कि जलसिंह सखवार मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले थे। शहीद जवान जलसिंह सखावार के शहीद होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है।
इसके साथ-साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भी शोक व्यक्त किया है। सिंधिया ने लिखा है कि, “मध्य प्रदेश की माटी के लाल, मुरैना के वीर सपूत श्री जलसिंह सखवार जी के अनंतनाग में आतंकी हमले में, मां भारती की सेवा करते हुए शहीद होने की खबर अत्यंत दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को ये आघात सहने की शक्ति प्रदान करे.”
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि शहीद जलसिंह सखावार नाके शनिवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में ड्यूटी दे रहे थे। तभी आचानक से आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद वह वीरगती को प्राप्त हो गए। इस खबर को सुनने के बाद शहीद के घर और गांव में का माहौल मातम में बदल गया। जानकारी मिली है कि, जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान जल सिंह सिकरवार की पार्थिव देह मुरैना लाया गया है। जिसके चलते आज उनका होगा अंतिम संस्कार। आज वह पंचतत्व में निहित होंगे।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…