होम / मुरैना: बोर्ड परीक्षाओं में नकल करा रहें शिक्षक का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग पर उठे सवाल

मुरैना: बोर्ड परीक्षाओं में नकल करा रहें शिक्षक का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग पर उठे सवाल

• LAST UPDATED : April 9, 2023

(Morena: Video of teacher copying in board exams goes viral) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नकल करवाने का एक वीडियो सामने आया है। बता दें यहां बोर्ड परीक्षाओं में नकल करवाना एक आम बात हो गई है। परीक्षा में बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें स्वयं पर्यवेक्षक ही विद्यार्थियों को नकल करा रहे हैं । परीक्षा कक्ष में तैनात टीचरों ने एक छात्रा द्वारा लिखी उत्तरपुस्तिका को लेकर अन्य छात्रों को दे दी गई।

  • शिक्षा विभाग पर उठा सवाल
  • वायरल हो रहा वीडियो

शिक्षा विभाग पर उठा सवाल

इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे शिक्षा विभाग पर सवाल उठ रही है। वहीं परीक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे है। ये मामला मुरैना शहर के मॉडन स्कूल का है।

जहां उत्तरपुस्तिका छुड़ाकर दूसरी छात्रा को देते हुए सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है। स्कूल की छात्रा अपनी उत्तर पुस्तिका अपने सामने टेबल पर रखी है। वहीं शिक्षक पीछे से आते हैं और छात्रा की उत्तर पुस्तिका छुड़ाकर पीछे बैठी दूसरी छात्रा को दे देते हैं। जिसपर आगे बैठी छात्रा ने विरोध भी किया था।

वायरल हो रहा वीडियो

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox