India News (इंडिया न्यूज), CM Shivraj, इंदौर: शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में भाजपा की पत्रकार वार्ता आयोजित हुई। जिसमें उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी, जब सनातन धर्म का अपमान होता है तो आप मौनी बाबा बन जाते हैं और जब वोट चाहिए होते हैं तो आप ढोंगी बाबा बन जाते हैं।
कांग्रेस जवाब में आक्रोश यात्रा निकाल रही है। सुनते ही मन विचलित हो जाता है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आपस में आक्रोश निकाल रहे हैं। कमलनाथ जी समझ गए कि आक्रोश किसके खिलाफ है, इसलिए उन्होंने पोस्टर से दिग्विजय सिंह का पोस्टर ही निकाल दिया।
सीएम शिवराज ने कहा की श्री कमलनाथ जी आक्रोश यात्रा से ही गायब हैं। मुझे आश्चर्य होता है कि जिनका नेता पहियों वाले सूटकेस को सिर पर लेकर चलता हो, उस पार्टी का क्या भविष्य होगा? कमलनाथ जी, जब सनातन धर्म का अपमान होता है तो आप मौनी बाबा बन जाते हैं और जब वोट चाहिए होते हैं तो आप ढोंगी बाबा बन जाते हैं।
सनातन धर्म का अपमान आपके गठबंधन के साथी कर रहे हैं और आप चुप हैं। जनता का आक्रोश आपके खिलाफ होगा और आप और आपकी पार्टी कहीं की नहीं रहेगी!
कमलनाथ ने आगे कहा की मिस्टर बंटाधार खुद कहते हैं कि मैं जाऊंगा तो वोट नहीं मिलेंगे। कमलनाथ जी 2019 में आए, तो उन्होंने सारी योजनाएँ बंद कर दी। लैपटॉप छीन लिए, आहार अनुदान योजना के एक हजार रुपये छीन लिए। कन्याओं की शादी तो की, लेकिन शादी होने के बाद भी पैसे नहीं आए।
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी की तारीफ की, सीएम ने कहा की प्रधानमंत्री जी ने आवास दिए थे। उनमें से दो लाख आपने वापस कर गरीबों को मकान से वंचित किया। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसानों के नाम ही नहीं भेजे। प्रधानमंत्री जी ने जल जीवन मिशन शुरू किया लेकिन कमलनाथ जी इसका लाभ नहीं दिला पाए। आपने वादे नहीं निभाए, इसीलिए जनता में कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश है कमलनाथ जी! हमने जनता की सेवा की, इसलिए हमें आशीर्वाद मिल रहा है।
मैं पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूँ। हमारी संसद ने सर्वसम्मति से नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया है।आजादी के अमृतकाल में आधी आबादी को न्याय मिला है। भाजपा की प्राथमिकता नारी सशक्तीकरण है।
Also Read: