मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में इन दिनों कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा कर दौर शुरू हो गया है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा में रिश्वत का खेल कर छात्रों को पास कराने का झांसा देने वाले एक मामले का भंडाफोड़ हुआ है। दमोह जिले में लोकायुक्त पुलिस ने एक केंद्र प्रभारी को गिरफ्तार किया है। जिसके द्वारा कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को पास कराने की एवज में ₹10000 की रिश्वत की मांग की गई थी।
7000 में कक्षा 12वीं की छात्रा को पास कराने का तय हुआ था सौदा
वहीं ₹5000 की रिश्वत लेते हुए केंद्र प्रभारी को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है। मामले के मुताबिक नरसिंहगढ़ केंद्र प्रभारी घनश्याम अहिरवार के द्वारा कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा के पिता रामू रैकवार से ₹10000 की मांग की गई थी। वही दोनों के बीच ₹7000 में कक्षा 12वीं की छात्रा को पास कराने का सौदा तय हुआ था। जिसके लिए ₹2000 की राशि पीड़ित के द्वारा केंद्र प्रभारी घनश्याम अहिरवार को दिए गए थे।
घनश्याम अहिरवार केंद्र प्रभारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
तो वहीं शुक्रवार की दोपहर जिले के नरसिंहगढ़ मुख्यालय पर ₹5000 की रिश्वत लेते हुए घनश्याम अहिरवार केंद्र प्रभारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर पकड़ा गया है। इस गिरफ्तारी के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल में बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराने और उसमें काम करने वाले शासकीय शिक्षकों द्वारा इस तरह से रिश्वत का खेल खेला जाता है, और पास कराने के लिए पैसों का बंदरबांट होता है। इसका बड़ा खुलासा हुआ है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…