India News MP (इंडिया न्यूज), MP: डिंडौरी कभी एक कहावत सुनी थी नीम हकीम खतरे जान वैसा ही कुछ मामला डिंडौरी जिले के गाड़ासरई थाना अंतर्गत ग्राम सुनहादादर का सामने आया है, जिसमे बकरी का इलाज करने आये वैद्य ने इलाज के नाम पर घर के सदस्यों को जंगली जड़ी खिला दी जिससे एक बच्चे की मौत और दो की हालत गंभीर बनी है।
जंगली जड़ी बूटी खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों में से 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रिफर किये गये है। इस घटना के संबंध में बताया गया की सुनहादादर गांव के उमेश सिंह मरावी की पालतू बकरी को आवारा कुत्ते ने काट लिया जिसके इलाज के लिए पास के ही गांव कौड़िया से आशाराम बैद्य को बुलाया गया।
वैद्य आशाराम ने जंगली जड़ी लाई और पीसकर बकरी को पिला दिया, फिर बची हुई दवाई को परिवार के सभी सदस्यों को पिला दी, दवाई पीने के बाद घर के सभी सदस्यों की हालत बिगड़ने लगी जिन्हें पहले गाड़ासरई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, हालात गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 11 वर्षीय रोहित की मौत हो गई।
वहीं, गंभीर हालत में दो बच्चे रूपवती और मोनू को मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा डॉक्टर की सूचना पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। अभी पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…