होम / MP: 2 पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, मारपीट में राजस्व अधिकारी घायल

MP: 2 पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, मारपीट में राजस्व अधिकारी घायल

• LAST UPDATED : January 14, 2023

इंडिया न्यूज, डिंडौरी (Dindori -Madhya Pradesh)

MP: प्रदेश के डिंडौरी में जमीन का कब्जा दिलाने पहुचीं राजस्व टीम के सामने दो पक्ष आपस मे भिड़ गए। जिसके चलते उनके बीच लाठी डंड चले। साथ ही साथ लोहे के सब्बल भी हमला किया गया, और इसी हाथापाई और मारपीट में एक राजस्व अधिकारी भी घायल हो गया।

जिले के भाजी टोला गांव में दो पक्षों में लंबे समय से चले आ रहे, जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के लोग उस वक्त आमने-सामने भीड़ गए। जब राजस्व अधिकारी पीड़ित पक्ष को जमीन का कब्जा दिलाने गांव पहुंचे थे। दोनों के बीच मारपीट में नायाब तहसीलदार गिरीश धुलेकर घायल हो गए। बताया जा रहा है, कि उनके हाथ मे लोहे का सब्बल लग गया, जिससे उनके हाथ में चोट आ गई।

शुक्रवार की देर शाम सीमांकन व कब्जा लेने पहुंची राजस्व टीम के सामने पीड़ित व कब्जाधारियों ने आपस में भीड़ कर मारपीट की स्थिति पैदा कर दी. वहीं, दोनों पक्षों के साथ राजस्व अधिकारी भी शहर कोतवाली पहुंचे और रात में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।वही राजस्व अधिकारी की शिकायत पर भी मामला दर्ज कर दोनों पक्षों पर जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़े: MP: उज्‍जैन में चाइनीज मांझे को लेकर प्रशासन की कार्रवाई, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Connect With Us : Twitter Facebook