यह भी पढ़े: Jabalpur Municipal Corporation : नाबालिग को थमा दीया टैंकर, बाल-बाल बचे राहगीर
दरसअल रतलाम में शराब तस्करी के नए तरीके देखने को मिस रहे हैं। कभी कंटेनर में तो। कभी लहसुन के कट्टों के पीछे यहां पर शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके चलते एक बार फिर पतलाम में अवैध शराब की खेप पकड़ी गयी है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह 900 पेटी अवैध शराब रतलाम से धार ले जा रहे थे।
जिसके चलते अब पुलिस पुरे एकशन में है। साथ ही पुलिस इस शराब तस्करी के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है, और जानना चाहती है, कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर शराब कहां से लाई जा रही थी? और कहां सप्लाई की जा रही थी? यह कुछ बड़े सवाल इस वक्त पुलिस के सामने है। जिसे खोजने की पुलिस पुरी कोशिश कर रही है। 26 दिसंबर कि रात भी स्टेशन रोड़ थाना पुलिस ने ₹74 लाख रुपय की अवैध शराब जब्त की गई थी।