होम / MP: रतलाम पुलिस को फिर मिली बड़ी कामयाबी, 24 लाख की 900 पेटी अवैध शराब जब्त

MP: रतलाम पुलिस को फिर मिली बड़ी कामयाबी, 24 लाख की 900 पेटी अवैध शराब जब्त

• LAST UPDATED : December 31, 2022
इंडिया न्यूज, रतलाम ( Ratlam – Madhya Pradesh)
MP: रतलाम पुलिस को अवैध शराब के मामले में लगातार बड़ी सफलता मिल पही है। इसी कड़ी में  बिलपांक थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 24 लाख रुपय की अवैध शराब जब्त की है। जानकारी मिल रही है, कि बिलपांक थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान इसे हाईवे से पकड़ा है।

यह भी पढ़े: Jabalpur Municipal Corporation : नाबालिग को थमा दीया टैंकर, बाल-बाल बचे राहगीर

दरसअल रतलाम में शराब तस्करी के नए तरीके देखने को मिस रहे हैं। कभी कंटेनर में तो। कभी लहसुन के कट्टों के पीछे यहां पर शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके चलते एक बार फिर पतलाम में अवैध शराब की खेप पकड़ी गयी है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह 900 पेटी अवैध शराब रतलाम से धार ले जा रहे थे।

जिसके चलते अब पुलिस पुरे एकशन में है। साथ ही पुलिस इस शराब तस्करी के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है, और जानना चाहती है, कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर शराब कहां से लाई जा रही थी? और कहां सप्लाई की जा रही थी? यह कुछ बड़े सवाल इस वक्त पुलिस के सामने है। जिसे खोजने की पुलिस पुरी कोशिश कर रही है।  26 दिसंबर कि रात भी स्टेशन रोड़ थाना पुलिस ने ₹74 लाख रुपय की अवैध शराब जब्त की गई थी।

यह भी पढ़े: MP Politics Year Ender 2022: मध्य प्रदेश की राजनीति में कैसा रहा साल 2022? इन बड़े राजनीतिक घटनाक्रमों ने बटोरी सुर्खियां, जानिए यहां

Connect With Us : Twitter Facebook