इंडिया न्यूज, नरसिंहपुर ( Narsinghpur -Madhya Pradesh)
MP: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में एक 4 वर्षीय बच्ची जो एक निजी स्कूल में पढ़ती है। उसके परिजनों ने नरसिंहपुर थाना कोतबाली में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उनका कहना है, कि स्कूल में उनकी बच्ची के साथ मार-पीट व छेड़छाड़ हुई है।
बच्ची के परिजनों ने बताया की, वह उनकी 4 वर्षीय बच्ची को स्कूल छोड़कर आए थे, और जब बच्ची घर लौटी, तो खाना खाकर सो गई। जिसके बाद वह रात 10 बजे उठी और उसने बताया की उसके मुँह में और गुप्त स्थान पर दर्द है।
जिसके बाद उसने बताया की स्कूल की छुट्टी होने के बाद छोटे सर ने बच्ची का गला दबाया और टायलेट की जगह पर मारा है, और धमकी दी कि यदि घर जाकर किसी को यह बात बतायी तो कल और मारूंगा। जिसके बाद जब बच्ची के माता पिता ने स्कूल जाकर स्कूल के स्टॉफ की पहचान कराई तो बच्ची ने स्कूल प्रबंधन के ड्राइवर की तरफ इशारा किया। जिसके बाद बच्ची के माता पिता ने थाने आकर ड्राइवर पर एफआइआर दर्ज कराई।
बच्ची के परिजनों सहित गुस्साई भीड़ एफआईआर पर ही सवाल खड़ी कर रही हैं, क्योंकि एफआईआर में घटना स्थल के उस स्कूल का ज़िक्र नहीं है। हालाँकि इस मामले में एमएलसी रिपोर्ट से भी परिजन संतुष्ट नजर नहीं आए।
उनके अनुसार उन्हें बच्ची के साथ दुष्कर्म का संदेह है। परिजनों ने आरोप लगाए हैं, की पुलिस स्कूल और अस्पताल प्रबंधन को बचाने का प्रयास कर रही है। बहरहाल इस मामले में M. L. C रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी पर 323, 506,354, 354(क ) एवं पॉस्को एक्ट की धारा 7 व 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: जिस मिट्टी में जन्में उसी मिट्टी में विलीन होगा शरद यादव का पार्थिव शरीर
Connect With Us : Twitter Facebook