MP: खाद लूट व डकैती के मामसे में फरार चल रहे जिले की आलोट विधानसभा के कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने सोमवार शाम करीब 5 बजे के आसपास इंदौर के जनप्रतिनिधि विशेष न्यायालय पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
न्यायालय ने चावला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आलोट थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि चावला के इंदौर न्यायालय में सरेंडर करने की सूचना मिली है। न्यायालय में आवेदन देकर प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर चावला को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
गौरतलब है, कि करीब 2 महीने पहले 10 नवंबर 2022 को सर्वर डाउन होने से दोपहर तक कुछ किसानों को ही खाद वितरण केंद्र आलोट से खाद मिला था। किसान केंद्र पर लाइन लगाकर खाद मिलने के इंतजार में खड़े थे।
विधायक चावला, कांग्रेस नेता योगेंद्रसिंह जादौन व अन्य साथियों ने केंद्र पहुंचकर पावती रखकर किसानों को खाद देने का कहा था। इसे लेकर विधायक तथा केंद्र कर्मचारियों के बीच बहस हुई थी। विधायक ने गोदाम का शटर उठाकर किसानों से खाद लेने के लिए कहा था। कई किसान गोदाम से खाद की बोरियां ले जाने लगे थे। बाद में स्टाक मिलाने पर 28 बोरियां खाद में कम पाई थी।
गोदाम मैनेजर की शिकायत पर आलोट कांग्रेस विधायक के खिलाफ किया गया था लूट और सरकारी काम में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज।
यह भी पढ़े: MP: सरपंच ने दिखाई दबंगई, दिनदहाड़े सरकारी अधिकारी का अपहरण करने का किया प्रयास
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…