होम / MP Accident : जवानों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, 21 से अधिक जवान घायल

MP Accident : जवानों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, 21 से अधिक जवान घायल

• LAST UPDATED : April 20, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP Accident : मध्य प्रदेश के बैतूल में बीती शाम देश के जवानों से भरी हुई बस हादसे का शिकार हो गई, जवान चुनावी ड्यूटी से वापस आ रहे थे, तभी उनकी बस पलट गई और इस हादसे में 21 से ज़्यादा जवान घायल हुए है।

चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे जवान
देश के 21 राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हुई थी। देश भर के पोलिंग बोथ के पास भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे, मध्यप्रदेश में चुनावी ड्यूटी पर तैनात जवान भी अपनी ड्यूटी ख़तम कर, कैंप और घरों के लिए बस में चढ़कर रवाना हुए थे, तब नेशनल हाईवे 47 पर उनकी बस अचानक एक ट्रक से टकरा गई और पलट गई। इस दुर्घटना में करीबन 21 से ज़्यादा जवान घायल हुए है।

पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस इस सड़क हादसे की जांच कर रही है। घायलों जवानों में अखिलेश बनवारी, नारायण सिंह, असलम, दिनेश, मनोहर लाल, मुकेश, माधव सिंह, पर्वत सिंह,राम सिंह, रामबाबू ,इंद्रपाल, राहुल वर्मा, अखिलेश, नरेंद्र सिंह, भगवान सिंह, केलाराम, आसिफ अली, सज्जन सिंह, राहुल सोलंकी, रमेश, देवेंद्र और दिनेश शामिल हैं।

ट्रक से टकरा गई थी जवानों से भरी बस
शुक्रवार की शाम चुनावों की ड्यूटी पूरी करके थके हुए जवान, बस में सवार होकर अपने कैंप की ओर जा रहे थे, तभी जवानों से भरी बस अचानक ट्रक से टकरा गई, और बीएस ने नियंत्रण खू दिया, जिस वजह से वह पलट गई। सुचना के अनुसार बस में कुल 39 जवान सवार थे, सभी छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे और बैतूल से रास्ते राजगढ़ जा रहे थे। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Also Read- MP News: रायसेन का फेमस खीर जिसे खाने देश-विदेश से आते हैं लोग