MP Accident: ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर, नवजात की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
India News MP ( इंडिया न्यूज ) MP Accident: नर्मदा की ब्रिज पर दोपहर के दो बजे ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे की चपेट में मोटरसाइकिल पर बैठी महिला और शिशु आ गए। जिसमें नवजात की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक बाइक युवती के पिता चला रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही नर्मदापुरम और बुदनी सिटी कोतवाली का अमला मौके पर पहुंचा। जहां घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
सड़क हादसे को लेकर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना की जानकारी देते हुए बंगाली कालोनी निवासी नर्मदा प्रसाद ने बताया कि वो दमकल विभाग में वाहन चलाने का काम किया करते हैं। वो बुधवार को अपनी बेटी ज्योति, बेटी के पति कुनाल मौर्य और उनके तीन महीने के नाती को लेकर बुदनी से नर्मदापुरम जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि तब इसी दौरान नर्मदा ब्रिज पर एक ट्रक ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। जिसमें उनकी बेटी और नाती सड़क के दूसरे किनारे गिर गए। फिर ट्रक का पहिया ज्योति के पैर के ऊपर से निकल गया, वहीं नाती पहिये की चपेट में आ गया। इस दौरान नाती की मौके पर ही मौत हो गई। जब लोगों ने ट्रक चालक को पकड़े की कोशिश की तो वह वहां से फरार हो गया। घटना के बाद नर्मदा ब्रिज पर आधे घंटे तक जाम की स्थिति बन गई थी।
Also Read: Bhopal Rape Case: खान खिलाकर किया बेहोश, फिर 8 साल की मासूम के साथ…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…