India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Accident: राजस्थान के बारां जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए। यह परिवार कोटा जाकर अपने बच्चों को कोचिंग संस्थान में एडमिशन दिलवाने की तैयारी कर रहा था।
कोटा जा रहा था परिवार
मध्य प्रदेश के फतेहगढ़ निवासी एक परिवार रविवार सुबह कोटा जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर अंता के पास उनकी कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस भीषण हादसे में परिवार के दो सदस्य केसरीलाल धाकड़ (55) और जगदीश धाकड़ (43) की मौके पर ही मौत हो गई।
मोटरसाइकिल को बचने के चक्कर में हुआ हादसा
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हाईवे पर गलत दिशा में आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में ही यह हादसा हुआ। कार चालक को मोटरसाइकिल देखकर ब्रेक लगाने पर वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया।
घायलों का चल रहा है इलाज (MP Accident)
हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का बारां जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अन्य चार घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
Also read: