इंडिया न्यूज, बालाघाट (Balaghat -Madhya Pradesh)
MP: मध्यप्रदेश के बालाघाट में मंडला क्षेत्र के 8 आरोपितों को बालाघाट मुख्य वनसंरक्षक उड़न दस्ता की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। वनसंरक्षक उड़न दस्ता की टीम ने 24-25 दिसंबर की रात को आरोपीयो को रंगे हाथ बाघ की खाल के साथ पकड़ा हैं।
इस मामले में उड़न दस्ता का अमला बाघ शिकार की हकीकत जानने के लिए तीन आरोपितों को लेकर मंडला के मोहगांव गई थी। जहां से एक आरोपित वन टीम को चकमा देकर फरार हो गया है। जिसका 24 घंटे बाद भी अब तक कुछ सुराग नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़े: Road accident: दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में तेंदुए की मौत!
जानकारी मिल रही है, कि फरार आरोपित धनेश पिता राखी पंद्रे ग्राम जैदपुर थाना बम्हनी मंडला का निवासी है। जो वन अमले को लगातार शुगर का पीडि़त होने से बार-बार बाथरुम लगने के लिए रोक रहा था और इसी बीच वह वन अमले को उलझाकर मौके से फरार हो गया है।
बताया जा रहा है, कि विकास निगम मोहगांव प्रोजेक्ट मंडला में शिकार हुए नर बाघ की सिर्फ खाल ही नहीं निकाली गई है। बल्कि उसके तीन दांत, चारों पंजे भी काट लिए गए हैं। इस बात का पता उड़ने दस्ते को उस वक्त पता चला कि जब अमले ने मौके पर बाघ के शिकार के बाद गड़ाकर रखे बाघ को निकाला। जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया और आज बालाघाट लाकर उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया है।
यह भी पढ़े: MP Nagariya Nikay Chunav: मध्य प्रदेश में 19 नगरीय निकायों में चुनाव की घोषणा, जानें चुनाव की तारीखे