MP: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के टकरावद गांव में गौशाला की चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में बड़ी कार्रवाई की है।
इस दौरान करीब 10 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है। जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे राजस्व विभाग के अमले ने अलग-अलग सर्वे नंबर की जमीन को चिन्हित कर जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया और खाई खोदकर अतिक्रमण हटाया। इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
कलेक्टर गौतम सिंह ने कहा कि मल्हारगढ़ तहसील में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप शासकीय चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाकर शासन के अधीन कर लिया गया है। गौशाला की इस चरागाह भूमि पर सालों से विवाद चल रहा था और यह जमीन अतिक्रमणकारियों के कब्जे में थी।
ऐसे में अब प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए पहले नोटिस जारी किया है। इसके बाद जमीन से बेदखली का आदेश जारी कर दिया गया। इस आदेश के बाद मल्हारगढ़ तहसीलदार पटवारियों व उनकी टीम के साथ थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
मल्हारगढ़ तहसीलदार संजय मालवीय ने बताया कि तकरावाड़ में 9 अलग-अलग सर्वे नंबर की कुल 33.880 हेक्टेयर जमीन है, जिसका बाजार मूल्य 10 करोड़ रुपये आंका गया है। उससे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जमीन से अतिक्रमण हटाने के बाद इसे सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है।
Connect With Us : Twitter Facebook