India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Airport:मध्य प्रदेश में आवागमन की नई विधा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजा भोज एयरपोर्ट पर भोपाल से जबलपुर और फिर सिंगरौली जाने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर ‘पीएम श्री पर्यटन वायुसेवा’ का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत प्रदेश के 8 शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा।
6 सीटर दो विमानों द्वारा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो के बीच उड़ानें भरी जाएंगी। टिकट बुकिंग के लिए फ्लायओला वेबसाइट विकसित की गई है। एक महीने के लिए किराये में 50% की छूट भी दी जाएगी।
पीएम श्री योजना लोक-निजी भागीदारी मॉडल पर आधारित है। इसका संचालन मप्र पर्यटन बोर्ड द्वारा मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है। इससे पर्यटन के साथ-साथ व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी बढ़ावा मिलेगा।
सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला के अनुसार वायुसेवा का विस्तार और शहरों तक किया जाएगा। बुकिंग काउंटर इंदौर, भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट पर स्थापित किए गए हैं। आगामी दिनों में ग्वालियर और उज्जैन से भी उड़ानें शुरू होंगी।
उल्लेखनीय है कि 14 मार्च को मुख्यमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया था। इच्छुक यात्री https://flyola.in/ पर शेड्यूल और किराये की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read: