इंडिया न्यूज, शाहडोल (shahdol -Madhya Pradesh)
MP: मध्यप्रदेश के शहड़ोल जिले में तस्करों की बढ़ती दबंगई के आगे खाकी का दम भी कमजोर पड़ता दिख रहा है। बेखौफ पशु तस्कर अब पुलिस को खुलेआम निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही मवेशियों से भरे एक ट्रक को रोकने गई जयसिहंगर पुलिस पर ट्रक चढ़ा कर रौंदने का प्रयास किया गया।
समय रहते पुलिसकर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई, मौके का फायदा उठाते हुए पशु तस्कर, गाड़ी चालक मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ट्रक व मवेशियों को जब्त कर अज्ञात के खिलाफ कार्यवाही कर, मामले की पड़ताल में जुट गई है।
एक ट्रक में पशु तस्कर बड़ी संख्या में मवेशियी (गोवंश ) को ठूस-ठूस कर, भर कर शहड़ोल जिले के ब्यौहारी होते हुए जयसिहंगर मानपुर होते हुए जबलपुर की तरफ ले जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मसीरा वन विभाग के नाका पर नाका बंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान मवेशियों से भरे तेज रफ्तार ट्रक को पुलिस ने रोका, तो ट्रक चालक ने नाका तोड़ कर पुलिस जवानों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक को लेकर भगाने के मनसूबों में वो असफल हुआ।
इस दौरान समय रहते पुलिसकर्मियों ने कूदकर अपनी जान लेकिन ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया। जयसिंहनगर पुलिस ने ट्रक जब्त कर 31 मवेशियों बरामद किया। जिसमें 3 मवेशियों की मौत हो गई, तो वही कुछ मवेशी घायल हो गए। साथ ही पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के अपराध में गंभीर धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया। जिसके चलते अब वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े: MP: अजगर समझकर ग्रामीण ने नहीं कराया उपचार, मौत, वन विभाग ने किया भारत के सबसे जहरीला सांप का रेस्क्यू
Connect With Us : Twitter Facebook
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…