होम / MP: नामीबिया से आए एक और चीता ‘शौर्य’ की मौत, अब तक 10 चीतों की गई जान

MP: नामीबिया से आए एक और चीता ‘शौर्य’ की मौत, अब तक 10 चीतों की गई जान

• LAST UPDATED : January 16, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), MP: नामीबिया से से भारत के मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लाए एक और चीता ‘शौर्य’ की मौत हो गई है, आपको बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है, मरने बालों में 7 चीते और 3 शावक शामिल हैं, ‘शौर्य’ मरने वाला 10वां चीता है, ‘शौर्य’ की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है।

लगभग 3:17 बजे हुई मौत

लायन प्रोजेक्ट के निदेशक ने जानकारी दी कि आज 16 जनवरी को लगभग 3:17 बजे नामीबियाई चीता ‘शौर्य’ की मौत हो गई, मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।

Read More: