मध्यप्रदेश: बुरहानपुर खंडवा लोकसभा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के अथक प्रयास से खंडवा संसदीय क्षेत्र के विधानसभा बुरहानपुर, नेपानगर और खंडवा रेलवे स्टेशन में तीन अलग- अलग ट्रेनों के स्टॉपेज की सौगात मिली है। भारत सरकार रेल मंत्रालय द्वारा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के आग्रह को स्वीकार कर इन ट्रेनों के स्टॉपेज की सहमति दी है। जल्द ही इन ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू होने जा रहा है।
सांसद ने रेल मंत्री से भेट कर रखी थी ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग
सांसद द्वारा 22 दिसंबर 2022 को केंद्रीय रेल मंत्री से भेट कर उपरोक्त ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग रखी थी। सांसद श्री पाटील ने उनके संसदीय क्षेत्र में दी गई इस सौगात पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे का आभार व्यक्त किया है।