India News (इंडिया न्यूज),MP Assembly Session: मध्य प्रदेश में विधानसभा सत्र बुधवार को छठवें दिन ही स्थगित हो गया। सत्र के दौरान बैतूल जिले में आदिवासी युवक की पिटाई का मुद्दा गुंजा। विपक्षी नेत उमंग सिंघार ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहा कि गृह विभाग आपके पास है। आपका उसको लेकर कोई ध्यान नहीं है। इस तरह की घटनाएं मध्य प्रदेश में घटित हो रही है जो शर्मनाक है।
विधानसभा के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने पर सीएम मोहन यादव ने पक्ष और विपक्ष के नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के हित में अच्छा सत्र चला, अच्छे सवाल जवाब हुए। सत्र के छठवें दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जल जीवन मिशन के कामों में करोड़ों की गड़बड़ी हुई है। इस पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि सभी कामों को पलीता न लगाएं। कोई स्पेसिफिक काम हो तो बताएं।
विधानसभा सत्र के दौरान नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि सत्र खत्म होने के बाद एक दूसरे गले मिलें, तभी प्यार का इजहार होगा, कैलाश विजयवर्गीय ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बसंत ऋतु श्रृंगार से जुड़ा है, लेकिन वैलेंटाइन डे ने सब गड़बड़ कर दिया।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…