होम / MP: आयुष मंत्री ने विकास यात्रा में एक करोड़ से अधिक की दी सौगात, सामुदायिक भवन के लिए किए भूमिपूजन

MP: आयुष मंत्री ने विकास यात्रा में एक करोड़ से अधिक की दी सौगात, सामुदायिक भवन के लिए किए भूमिपूजन

• LAST UPDATED : February 9, 2023

मध्यप्रदेश: मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों के भूमि पूजन किया। इसमें शेरनी, चरेगाव में वन विभाग के अंतर्गत वनग्राम में बनने वाले अलग अलग 5 सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।

इस दौरान आयुष मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य ग्रामीण हितग्राहियों से रूबरू होना व उन्हें शासन की योजनाओं से लाभ दिलाना है। शासन की योजना का लाभ किस तरह से लेना व कैसे मिलेगा से अवगत कराना है।

विकास कार्य किया है इसलिए निकाल रहे हैं विकास यात्रा

मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि हमने विकास कार्य किया है इसलिए विकास यात्रा निकाल रहे हैं। अगर हमने विकास कार्य नहीं करते तो इस तरह से मुंह दिखाने के लिए जनता के बीच नहीं पहुंचते। मंत्री ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र में 145 करोड़ की पाइप लाइन से किसानों को खेत तक पानी पहुंचाने की योजना भी स्वीकृत कराई है। जिसका भूमि पूजन करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शीघ्र आगमन होने वाला है।