MP became best state to promote wildlife tourism: वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रेदश को सर्वश्रेष्ठ राज्य का अवॉर्ड मिला है। नई दिल्ली में इंटी ट्रेवल एंड टूरिज्म अवॉर्डस, 2023 का आयोजन किया गया था। जिसमें मध्यप्रेदश ने बाजी मारी इस अवॉर्ड को जिता और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया।
प्रदेश को अपने वन्यक्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए ‘बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग वाइल्डलाइफ टूरिज्म’ का अवॉर्ड मिला है।
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने अवॉर्ड पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह सम्मान बोर्ड को पर्यटकों की सुविधा के लिए नित नए नवाचार और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। मध्यप्रदेश जो पहले से ही टाइगर स्टेट, लेपर्ड स्टेट, घड़ियाल स्टेट के रूप में जाना जाता है, वह कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों के आने के बाद अब चीता स्टेट भी है।
समारोह में बोर्ड ने प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों जैसे यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल- खजुराहो, सांची एवं भीमबेटका, ऐतिहासिक शहर ओरछा, ग्वालियर, मांडु, चंदेरी, विभिन्न टाइगर नेशनल पार्क सहित प्राकृतिक सौंदर्य, एतिहासिक धरोहरों इत्यादि से जुड़ी जानकारियों को लेकर एक ऑडियो-विजुअल प्रेजेन्टेशन भी दिया।
ये भी पढ़ें:H3N2 Influenza MP: एमपी में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी, पॉजिटिविटी दर 0.8 दर्ज
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…