मध्यप्रेदश के भोपाल में ट्रांसफार्मर हटाए जाने का विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को कांग्रेस ने विद्युत मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का पुतला फूंका। बता दें कि प्रद्युम्न सिंह तोमर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं।
विरोध में उतरे कांग्रेसियों ने प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ नारेबाजी की।
मध्यप्रेदश में कांग्रेस की मांग है कि 24 घंटे के अंदर भोपाल में उखाड़े गए ट्रांसफार्मर वापस लगाए जाए। साथ ही कांग्रेस ने चेतावनी दी है, अगर मांग पूरी नहीं हुई ते कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। बता दें कि विद्युत वितरण कंपनी राजधानी में बिजली चोरी रोकने के लिए कवायद कर रही है। कंपनी ने सोमवार को जहांगीराबाद क्षेत्र के जेलबाग से 200 केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर निकाल लिया। राजीव नगर के बिजली आपूर्ति करने वाला 100 केवीए का ट्रांसफार्मर, कोटरा में 200 केवीए का ट्रांसफार्मर बंद कर दिया गया। तीनों इलाके के ट्रांसफार्मर पर लगभग 70 लाख रुपए का बकाया था। इस क्रम में सबसे अधिक बकाया राजीव नगर ट्रांसफार्मर पर 60 लाख रुपए है। घरों को रोशन करने के लिए लोग डीपी में तार डालकर अलग से बिजली लाइन बना ली थी।
दरअसल विद्युत वितरण कंपनी का मानना है कि पिछले कुछ दिनों में शहर में करीब 5000 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगे हैं। शहर में 1200 पर 60 फीसदी से अधिक बिजली लॉस है। मतलब कि उपभोक्ताओं तक बिजली पहुंच रही है, लेकिन बिजली का बकाया नहीं आ रहा। कंपनी के अफसरों ने कहा कि कोटरा, भदभदा, करोद, इतवारा, ईदगाह हिल्स, नेहरू नगर, श्यामला हिल्स, जहांगीराबाद, भीम नगर और वल्लभ नगर क्षेत्रों से भी बकाया जमा नहीं होने पर ट्रांसफार्मर निकाल लिए जाएंगे।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…