होम / MP: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ा

MP: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ा

• LAST UPDATED : January 19, 2023
इंडिया न्यूज, धार (Dhar– Madhya Pradesh)

MP: अवैध लकड़ी की कटाई लगातार जारी है। हालाँकि समय समय पर वन विभाग कार्यवाही कर्ता रहता है। सरदारपुर में लकड़ी की अवैध कटाई थमती नजर नहीं आ रही है। हालांकि वन विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए वन माफियाओं पर सिकन्जा कसने की कोशिश की है।

माफियाओं पर सिकन्जा कसने की कोशिश

जिसके चलते सरदारपुर वन विभाग ने बीती रात्रि मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है। रिंगनोद-सरदारपुर मार्ग से अवैध लकड़ी से भरी आईसर में अवैध रूप से नीम के लट्ठे इंदौर ले जाए जा रहे थे। जिसे वन विभाग की टीम ने रात करीब 1 बजे फोरलेन चौराहे पर पकड़ा।

प्रारंभिक जांच में पता चला है, कि यह लकड़ियां बाग के आसपास के जंगल से काटकर ले जाई जा रही थी। सरदारपुर वन विभाग के विक्रमसिंह निनामा, केपी मिश्रा ने बताया की लकड़ी से भरा आईसर मुखबिर की सूचना पर पकड़ी गई है। ड्राइवर के पास लकड़ी से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं। वन विभाग ने लकड़ी से भरी आईसर को जब्त कर लिया है, और मामले की जांच कर रही है।

इंदौरी लकड़ी माफिया हैं सक्रिय

जिले में इंदौरी लकड़ी माफिया सक्रिय है। टांडा, बाग और गंधवानी क्षेत्र में इंदौरी लकड़ी माफिया की सक्रियता के चलते। बड़ी मात्रा में पेड़ों की कटाई हो रही है। इसके पूर्व भी पुलिस और वन विभाग की टीम ने इस तरह के ट्रक पकड़े है। इससे साफ है कि जंगल क्षेत्र में चोरी छुपे पेड़ों को काटने का काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें : MP: कॉलोनाइजर के खोखले वादे,एसडीएम से करी कॉलोनाइजर की शिकायत

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube