India News (इंडिया न्यूज़) MP BJP, भोपाल: भारत के गृहमंत्री अमित शाह 20 तारीख को मध्य प्रदेश के दौरे पर पधारने वाले है। जिसके चलते अमित शाह शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करेंगे। साथ ही भाजपा ने इन 20 सालों में जो काम किया है। उन सारे मुद्दों पर उस रिपोर्ट कार्ड के ऊपर मीडिया के सामने प्रस्तुतीकरण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित मंत्री व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इस रिपोर्ट कार्ड में मध्यप्रदेश सरकार के काम का पूरा लेखा-जोखा होगा। जिसके माध्यम से एमपी की जनता को भारतीय जनता पार्टी की सरकार और सीएम शिवराज के नेतृत्व में जो सरकारों ने काम किया है। उसका लेखा जोखा बताया जाएगा।
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 20 अगस्त को ग्वालियर में होगी। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मप्र चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव शामिल होंगे।
इससे पहले 19 मई को राज्य कार्य समिति की बैठक हुई थी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से 30 जून तक राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा पर चर्चा की गई थी।
पार्टी सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दो सौ सीटों पर जीत का संकल्प लिया जाना है। कार्यकर्ताओं को इस दिशा में काम करने और 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने के लिए टिप्स दिए जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। ग्वालियर-चंबल में भाजपा की स्थिति कुछ कमजोर आंकी जा रही है। यही वजह है कि बैठक के लिए पहली बार ग्वालियर का चयन किया गया है।
ये भी पढ़े: Sheopur: सड़क बनाए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव