India News (इंडिया न्यूज़), MP BJP Candidate second list: बीजेपी ने एक बार फिर से सबको चौंका दिया है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में महज तीन महीने का समय बचा है। जिसे लेकर सारी पार्टियां एक्शन मोड़ में आ गई है। इसी क्रम में आज बीजेपी द्वारा 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। जारी की गई लिस्ट में पांच सांसदो को टिकट दिया गया है। जिसमें प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और फग्गन सिंह कुलस्ते मोदी सरकार में मंत्री हैं। इस विधानसभा चुनाव में पहली बार केंद्रीय मंत्री सांसद और पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा गया है।
जारी किए गए लिस्ट में छह महिलाओं को टिकट मिला हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 13 सितंबर को हुई केंद्रीय समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगी थी। वहीं इस बार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी ब्रेक के बाद मैदान में उतरेंगे। उनका मुकाबला कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला से होना तय माना जा रहा है। इस लिस्ट को एमपी बीजेपी द्वारा शेयर करते हुए लिखा गया कि केन्द्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव – 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की।
Also Read: भारत ने जीता पहला ‘गोल्ड मेडल’, ‘ड्रैगन’ का तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…