India News (इंडिया न्यूज) MP Board 10th,12th Result Date 2023, भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करने की तिथि का ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश बोर्ड 25 मई को मई को दोनों ही परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करेगा।
वहीं इस वर्ष राज्य में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 18 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम, पास प्रतिशत और टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा।
छात्र रिजल्ट आने के बाद अपना रिजल्ट मध्यप्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारिक वेबसाइट पर mpbse.nic.in पर जाकर ही चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र mponline पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें साल 2022 में 29 अप्रैल को 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट जारी हुआ था।