होम / MP Board Exam: मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड का सराहनीय कदम, छात्रों का मानसिक तनाव दूर करने के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

MP Board Exam: मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड का सराहनीय कदम, छात्रों का मानसिक तनाव दूर करने के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

• LAST UPDATED : February 3, 2023

इंदौर। MP Board Exam: मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं में ज्यादा समय नहीं बचा है. इसी कड़ी में छात्र परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। जिससे परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों में तनाव बना हुआ है।इसी को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक परामर्श देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है।

इस पर छात्रों को शैक्षणिक समस्याओं से संबंधित सहायता भी प्रदान की जाएगी। साथ ही इस पर विद्यार्थियों को अकादमिक समस्याओं से जुड़ी मदद भी दी जाएगी।

एमपी बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन फ्री नंबर

एमपी बोर्ड ने छात्रों के मानसिक तनाव और समाधान के लिए हेल्पलाइन 18002330175 टोल फ्री नंबर जारी किया है। बता दें कि यह नंबर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध रहेगा। खास बात यह है कि इस नंबर पर छुट्टियों के दिन भी कॉल किया जा सकता है। इसके अलावा इस नंबर पर विद्यार्थियों को शैक्षणिक समस्याओं से संबंधित मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी।

जानें परीक्षा की तारीख

. मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी।
. 12वीं यानी हायर सेकंडरी की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी।
.वहीं प्रेक्टिकल एग्जाम (Practical Exam) 13 से 28 फरवरी के बीच लिए जाएंगे।
. सैद्धान्तिक परीक्षायें 01 मार्च से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएंगी।
.10वीं कक्षा की परीक्षा 27 मार्च तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: भाजपा ने पूर्व CM दिग्विजय सिंह की छवि खराब करने का किया प्रयास, कांग्रेस ने साइबर क्राइम ब्रांच को सौंपा ज्ञापन

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube