होम / MP Board Exam Result 2023: मध्यप्रदेश बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां चेक करें नतीजे

MP Board Exam Result 2023: मध्यप्रदेश बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां चेक करें नतीजे

• LAST UPDATED : May 15, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), भोपाल: मध्यप्रदेश के 5 वीं और8वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। दरअसल, एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज यानी 14 मई को रिजल्ट घोषित कर दिया है। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने  दोपहर 12:30 बजे परीक्षा परिणाम जारी किया है। राजधानी भोपाल के महर्षि पतंजलि संस्‍कृत संस्‍थान से पांचवी-आठवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है।

यहां से देखे रिजल्ट

एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in से ऑनलाइन अपना रिज्लट चेक कर सकते है। छात्रों को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर 5वीं-8वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एमपी बोर्ड पांचवी-आठवीं का परिणाम दिखाई देने लगेगा।

बता दें कि पांचवी और आठवीं की परीक्षा इस बार बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थी। जिसकी घोषण सिएम शिवराज ने की थी। प्रदेश में 5वीं-8वीं की एग्जाम का समय सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित किया गया था। जबकि दिव्यांगजनों को पेपर लिखने के लिए कुछ और समय दिया गया था। बोर्ड एग्जाम में इस साल लगभग 87 हजार शासकीय शालाओं, 24 हजार अशासकीय शालाओं और 1 हजार से अधिक मदरसों के करीब 24 लाख छात्र शामिल हुए थे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT