India News (इंडिया न्यूज़), MP Board Exam: मध्य प्रदेश में इस समय इंटरमीडिया और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, बोर्ड ने नकलविहीन परीक्षाओं के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, लेकिन नकल ना कराने को लेकर इस बीच केन्द्राध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है, शासकीय बालक उमावि चांद परीक्षा सेंटर के केन्द्राध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक शख्स ने उन पर नकल कराने के लिए दबाव डाला है, इतना ही नहीं परीक्षा सेंटर पर पहुंचकर उन्हें नकल नहीं कराने पर जान से मारने की धमकी दी है.
आरोपी के खिलाफ मामलो को दर्ज कर लिया गया है, इस मामले में शासकीय बालक उमावि चांद के केन्द्राध्यक्ष संजय नागले ने इसकी शिकायत पुलिस के अलावा माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव और जिला प्रशासन के अधिकारियों को कर दी है, केन्द्राध्यक्ष संजय नागले ने कहा कि 16 फरवरी को शासकीय बालक उमावि चांद गुमगांव निवासी रामकुमार दीक्षित ने आकर मेरे को धमकाया और केन्द्र में नकल नहीं करने देने पर जान से मारने की धमकी दी है, पुलिस ने इस मामले में आरोपी रामकुमार दीक्षित के खिलाफ अपराध के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता संजय नागले ने पुलिस को शिकायत में कहा कि शासकीय MLB स्कूल छिंदवाड़ा में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर हैं, मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में उन्हें शासकीय बालक उमावि चांद में केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है, 16 फरवरी को केन्द्र में सुबह 8.35 से 8.50 बजे के आसपास स्कूल के मुख्य गेट पर गुमगांव निवासी रामकुमार दीक्षित ने नकल कराने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।
केंद्र अध्यक्ष संजय नागले ने कहा कि जिस केंद्र में वह केंद्र अध्यक्ष बने हैं वहां धमकी देने वाले आरोपी रामकुमार दीक्षित की बेटी भी पेपर दे रही थी, रामकुमार दीक्षित ने कहा कि “तुम स्कूल में नकल नहीं करने दे रहे हो खासकर मेरे बच्चों को ज्यादा डिस्टर्ब कर रहे हो, अगर तुमने नकल नहीं कराई तो मैं जान से मार दूंगा”।
#WATCH | Chhindwara, MP: On a man threatened the Center President for not letting children cheat in the board exam, Chand Police Station in-charge Ekta Soni says, "The incident took place on February 16 when as per the complainant, Sanjay Nagale (teacher posted in Laxmibai… pic.twitter.com/IxtWyJdIH3
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 24, 2024
आरोपी रामकुमार सिंह दीक्षित का कहना है कि उनका किसी भी तरह से केंद्र अध्यक्ष के साथ कोई विवाद नहीं हुआ है, दीक्षित ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र में उनकी बेटी भी बायोलॉजी का पेपर दे रही थी, वहीं बच्चों को सही समय पर पानी नहीं मिल पा रहा था जिसे लेकर उन्होंने केंद्र अध्यक्ष से व्यवस्था बनाने की बात की थी, उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं, मुझ पर लगाए सारे आरोप निराधार है।
Read More: