India News MP (इंडिया न्यूज),MP Board Result: मध्य प्रदेश में पिछले महीने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम खत्म हुए है। बच्चों के लिए एग्जाम को लेकर नया अपडेट है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित की गई बोर्ड परीक्षाओं की 1 करोड़ 10 लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आज 10 अप्रैल को पूरा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का संचालन एवं कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षाओं की कॉपियों के चलते देरी हुई है।
साथ ही MPBSE के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इस काम में 10 दिन लग सकते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि एमपी बोर्ड 20 अप्रैल 2024 तक हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के नतीजे घोषित कर सकता है।
10वीं और 12वीं के नतीजे तैयार करने के बाद मध्य प्रदेश बोर्ड औपचारिक तौर पर नतीजे जारी करने की तारीख और टाइम की घोषणा करेगा। इसके लिए बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसे छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर देख सकेंगे। ऐसे में छात्रों को समय-समय पर इस वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।
वहीं एमपीबीएसई हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी रिजल्ट तय तारीख और समय पर घोषित होने के बाद रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल mpreuslts.nic.in पर उपलब्ध होगा। छात्र इन लिंक के माध्यम से अपना रोल नंबर डिटेल फिल करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…