होम / MP: जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखे शव के बॉडी पार्ट्स गायब, अंगों की तस्करी का अंदेशा

MP: जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखे शव के बॉडी पार्ट्स गायब, अंगों की तस्करी का अंदेशा

• LAST UPDATED : January 19, 2023

इंडिया न्यूज, सागर (Sagar -Madhya Pradesh)

MP: मध्य प्रदेश के सागर से चौका देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां सागर के जिला अस्पताल में पीएम के लिए आने वाली बॉडी के रातों रात पार्ट्स गायब हो जाते हैं। इसी कड़ी में इसी अस्पताल से बीती रात पीएम के लिए आने वाली एक बॉडी के पार्ट्स गायब होने का मामला सामने आया है।

बॉडी के पार्ट्स थे गायब

दरअसल रात को पीएम के लिए एक शख्स की बॉडी को रखा गया था सुबह उसके पार्ट्स गायब थे। जब इसकी सूचना पताल प्रबंधन को दी गई तो उन्होंने इस मामले में लीपापोती करने की कोशिश की परिजनों को बॉडी दिखाने से भी इंकार कर दिया गया।

यहां तक कि मरचुरी के जिस कक्ष में मृतक की बॉडी रखी गई है। उस पर ताला लगा दिया गया। साथ ही अस्पताल प्रभंधन की ओर से कौनसे पार्ट्स गायब हुए है, इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही है।

15 दिन पहले आंख हुई थी गायब

इस अस्पताल से पार्ट्स गायब होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे 15 दिन पहले भी इसी अस्पताल से मामला एक सामने आया था। जिसमें एक बॉडी की आंख गायब हो गई थी। जो कहीं ना कहीं मानव अंग की तस्करी की ओर इशारा करती है। परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल मैं पीएम के लिए आने वाले मुर्दों के अंगों की तस्करी कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें : MP: पीएम आवास योजनाओं के तहत मिली राशि का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube