होम / MP: ग्वालियर में पलटी बस, 32 सीटों पर सवार थे 40 से ज्यादा लोग

MP: ग्वालियर में पलटी बस, 32 सीटों पर सवार थे 40 से ज्यादा लोग

• LAST UPDATED : February 21, 2023

ग्वालियर: (Bus overturned in Gwalior): ग्वालियर से एक भयानक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जिसमें एक बस के पलट जाने के कारण के दो बच्चे और एक टीचर समेत 15 लोग घायल हो गए हैं। घायल होने वाले बच्चे और टीचर सिरोल स्थित पर्ल वैली स्कूल के बताए जा रहे हैं। घटना मंगलवार को तब हुआ जब बस के सामने एक बाइक सवार आ गया जिसे बचाने की कोशिश में ये घटना घटी ।

मिली जानकारी के अनुसार बस (कामतानाथ ट्रैवल्स) सागर से सवारी लेकर जैसीनगर जा रही थी। जिसपर बाद में सेमाढाना में करीब 25 स्कूली बच्चें सवार हुए। तभी सरखड़ी के पास बस अचानक से अनियंत्रित हो गई।

  • 32 सीटों पर सवार थे 40 से ज्यादा लोग
  • मंत्री के बेटे ने लिया जायजा

32 सीटों पर सवार थे 40 से ज्यादा लोग

जैसीनगर पुलिस इस घटना के जांच में जुटी है जिसमें यह बात सामने आ रही है कि बस पर केवल 32 लोगों की सीट थी लेकिन घटना के समय बस पर 40 से भी अधिक सवारी मौजूद थे। साथ ही साथ बस ड्राइवर बस को काफी तेज रफ्तार में चला रहा था जिसके कारण बस अनियंत्रित हो कर एक पुलिया से टकरा गई और ड्राइवर जब तक बस को संभाल पाता तब तक बस पलट गई, बस के पलटते ही कोहराम मच गया। जिसे सुनकर आस-पास में रहने वाले लोग घटनास्थल पर पहुंच कर बस में फसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुट गए। बस में सवार बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ नाराजगी जताई है।

मंत्री के बेटे ने लिया जायजा

बस पलटने से बस में सवार 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। जिसमें एक बच्चे का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। इस घटनाक्रम के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बता दें घटना की सूचना मिलते ही परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश राजपूत अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घायल लोगों को मदद करने का संदेश दिया है।