होम / MP Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री का बयान कहा-‘मैं भी तो आपके मुंह से सुन रहा हूं’

MP Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री का बयान कहा-‘मैं भी तो आपके मुंह से सुन रहा हूं’

• LAST UPDATED : August 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Cabinet Expansion: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तैयरी तेज हो गई है। इसी बीच आज शाम शिवराज सरकार के कैबिनेट का विस्तार होना था। जिसे टाल दिया गया। वहीं विस्तार को लेकर किए गए सवाल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान ने लोगों कोआश्चर्यचकित कर दिया है। मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने बातचीत करते हुए पूछा कि आज शपथ ग्रहण होना वाला है। आखिर कौन कौन मंत्री बनने वाले हैं। जिसपर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘मैं भी तो आपके मुंह से सुन रहा हूं’।

  • तीन नामों पर चर्चा
  • कल होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

राज्यपाल से मुलाकात

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवाराज सिंह चौहान ने बीते मंगलवार को राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की थी। जिसके बाद से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। शिवराज सरकार के मंत्री मंडल में अभी तीन मंत्रियों की जगह खाली है। जिसपर मंत्री बनाने की खबर आ रही थी। तीन मंत्रियों में सबसे पहला नाम विंध्य क्षेत्र के बड़े नेता राजेंद्र शुक्ला का आ रहा था। वहीं इनके साथ-साथ गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी के नाम पर चर्चा है।

तीन नामों पर चर्चा

राजेंद्र शुक्ला रीवा से चार बार विधायक रह चुकें हैं। उन्होंने 2003 में पहली बार विधायकी जीती थी। जिसके बाद से लगातार चुनाव जीत रहे हैं। वहीं गौरी शंकर बिसेन बालाघाट से 7 बार विधायक चुने गए हैं। बिसेन 1998 और 2004 में लोकसभा चुनाव भी जीत चुकें हैं। वहीं राहुल लोधी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं।

Also Read: “द कश्मीर फाइल्स” को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर दिग्विजय सिंह ने दी प्रतिक्रिया