India News (इंडिया न्यूज़), MP Cabinet: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक आज मंत्रालय में होगी। जिसमें सभी मंत्रियों का अधिकारियों से परिचय कराया जाएगा। 18 विधायक पहली बार मंत्री बने हैं। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। यह बैठक 11 बजे शुरू होगी।
इस बैठक में सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर बातचीत की जाएगी। अगली साल 2024 मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है, ऐसे में अब प्रदेश में नई सरकार के पास काम करने के लिए अब केवल 2 मबीने का ही समय है। बीजेपी के संकल्प पत्र की घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। यह माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें :
Dhar Accident: धार में भीषण सड़क हादसा! 6 वाहनों में लगी आग, 3 लोग जिंदा जिले