होम / MP Cabinet Meeting: उज्जैन में मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक, हो सकते हैं ये अहम फैसले

MP Cabinet Meeting: उज्जैन में मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक, हो सकते हैं ये अहम फैसले

• LAST UPDATED : January 12, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट की तीसरी बैठक धार्मिक नगरी उज्जैन में होने का अनुमान है, इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है, उज्जैन में प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों द्वारा लगातार विजिट किया जा रहा है, साथ ही बैठक में होने वाले महत्वपूर्ण फैसलों को लेकर एजेंडा भी तैयार हो रहा है।

सीएम मोहन यादव ने शपथ ग्रहण करने के बाद ऐलान किया था कि एमपी के सभी शहरों में कैबिनेट की बैठक की जाएगी, इसके साथ ही धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर महत्वपूर्ण फैसला भी लिए जाएंगे, इसी क्रम में मकर संक्रांति से पहले धार्मिक नगरी उज्जैन में मोहन सरकार की बैठक का आयोजन किया जा सकता है, इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है, बता दें कि कमलनाथ सरकार ने भी उज्जैन में कैबिनेट की बैठक आयोजित की थी।

सीएम मोहन यादव ने दिसंबर माह में ही उज्जैन में कैबिनेट बैठक को लेकर संकेत दे दिए थे, आपको बता दें इससे पहले भोपाल और जबलपुर में कैबिनेट की बैठक हो चुकी है, विधायक अनिल जैन के मुताबिक सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में कैबिनेट की बैठक को लेकर पहले ही संकेत दे दिए थे, अभी तैयारी का दौर भी चल रहा है।

इन बिंदुओं पर सौगात मिलने की उम्मीद

अगर उज्जैन में कैबिनेट की बैठक होती है तो यहां से पूरे संभाग को कई बड़ी सौगात मिल सकती है, इनमें महाकालेश्वर मंदिर का मास्टर प्लान, शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर स्थाई प्लान, सिंहस्थ की तैयारी, सिंहस्थ को देखते हुए आवश्यक ब्रिज और इनर तथा आउटर रिंग रोड, सिंहस्थ क्षेत्र को स्थाई रूप से बचाने जैसे महत्वपूर्ण फैसला हो सकता हैं, इसके अलावा मेडिकल कॉलेज को लेकर भी बड़ा फैसला होने की उम्मीद है।

ओरछा और मैहर में भी होगी कैबिनेट की बैठक

धार्मिक नगरी उज्जैन के साथ नहीं बल्कि ओरछा और मैहर में भी डॉक्टर मोहन यादव कैबिनेट की बैठक होगी, मकर संक्रांति से पहले उज्जैन में बैठक का आयोजन हो सकता है, इसके बाद अगली बैठक उक्त स्थान पर होने की संभावना है।

Read More: Suchana Seth: बेंगलुरु CEO सूचना सेठ की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने किए 10 चौंकाने वाले खुलासे