होम / MP Cabinet Live: नए मंत्रिमंडल ने ली शपथ, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद बने मंत्री

MP Cabinet Live: नए मंत्रिमंडल ने ली शपथ, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद बने मंत्री

• LAST UPDATED : December 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Cabinet Live: मध्य प्रदेस में पूर्ण बहुमत से जीतने के बाद आज BJP सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार कर रही है। इस दौरान CM मोहन यादव को 18 कैबिनेट मंत्री मिले। वहीं प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग जैसे मंत्रियों ने भी ली शपथ।

25-12-2023, 16:35

CM मोहन यादव ने एक्स पर लिखा


25-12-2023, 16:25

शिवराज सिंह ने दी नए मंत्रियों को बधाई

शिवराज सिंह ने कहा “सभी को बधाई, हम सार्वजनिक सेवा का एक नया इतिहास बनाएंगे। आज मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को मैं हृदय से बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि आप सभी अपनी पूरी शक्ति, पूरी निष्ठा और समर्पण से जनता की सेवा और प्रदेश की प्रगति का एक नया इतिहास रचेंगे।”


25-12-2023, 16:12

शपथ लेने के बाद सामने आया कैलाश विजयवर्गीय का रिएक्शन


25-12-2023, 16:10

मोहन यादव को मिले 18 कैबिनेट मंत्री

BJP के गौतम टेटवाल, नारायण सिंह पंवार, नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली गई।


25-12-2023, 15:50

ये मंत्री ले चुके है शपथ 

• प्रधुम्न सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग समेत 18 नेता कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे.

•6 नेता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ लेंगे

• 4 नेता लेंगे राज्य मंत्री पद की शपथ.


25-12-2023, 15:50


25-12-2023, 15:47

प्रह्लाद, कैलाश ने ली शपथ 

संसद से इस्तीफा देने वाले प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय को सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।


25-12-2023, 15:30

शपथ समारोह हुआ शुरु 

कुल 28 विधायक लेने वाले है मंत्री पद पर शपथ। राज भवन में शुरु हुआ शपथ समारोह।


25-12-2023, 13:38

18 कैबिनेट मंत्री की लेंगे शपथ

1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17–चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला

6 विधायक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की लेेंगे शपथ 

19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लेखन पटेल
24- नारायण पवार

4 राज्यमंत्री की लेंगे शपथ

25–राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल


25-12-2023, 12:28

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर नगर निगम द्वारा खरगोन जिले के ग्राम समराज और आशुखेड़ी में स्थापित किए जा रहे 60 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया।


25-12-2023, 12:27

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर में आयोजित ‘मजदूरों का हित मजदूरों को समर्पित’ कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज का ये कार्यक्रम हमारे श्रमिक भाई-बहनों की वर्षों की तपस्या और उनके कई वर्षों के सपनों और संकल्प परिणाम है। मुझे खुशी है कि आज अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती है, बीजेपी की ये नई सरकार और नए सीएम तथा प्रदेश में ये मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है और वो भी मेरे श्रमिक भाई-बहनों के लिए होना तथा ऐसे कार्यक्रम में मुझे आने का अवसर मिलना ये मेरे लिए संतोष का विषय है…”


25-12-2023, 12:22


25-12-2023, 12:21

नरेन्द मोदी ने वीडियो कान्फेंसिंग के जरिए किया संबोधन।

मध्य प्रदेश की धरती से अटल जी का घनिष्ठ संबंध रहा है। आज सांकेतिक रूप से 224 करोड़ का चेक दिया गया।


25-12-2023, 12:18

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित ‘मजदूरों का हित मजदूरों को समर्पित’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


25-12-2023, 11:55

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। आज कैलाश विजयवर्गीय शपथ ले सकते है। जाएगी।


25-12-2023, 11:35

CM ने की राज्यपाल से मुलाकात

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्यपाल नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे और बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में मंत्रिमंडल गठन करेगी और प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करेगी।


25-12-2023, 11:24

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में शामिल होने पर जौरदार स्वागत किया गया। सीएम मोहन यादल ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।


25-12-2023, 11:15

आज एमपी में सीएम मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार होने वाला है। दिल्ली आलाकमान से मिलने के बाद सीएम ने शपथ लेने वाले विधायकों की लिस्ट राज्यपाल मंगूभाई पटेल को राजभवन जाकर सौंप दी गई है। आज दोपहर 3.30 बजे नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह है। मंत्रिमंडल विस्तार में 18 कैबिनेट, 4 राज्यमंत्री 6 राज्यमंत्री शपथ ले सकते हैं..


25-12-2023, 11:10

आज शाम सीएम मोहन यादव ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान विधानसभा स्पीकर और दिमनी विधायक नरेंद्र सिंह तोमर भी ग्वालियर पहुंचेंगे। सीएम ग्वालियर में अटल स्मारक का शिलान्यास करेंगे।

ऐसे में कई कयास भी लगाए गए कि इस कैबिनेट का कौन हिस्सा रहेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव और दो उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने 13 दिसंबर के दिन शपथ ग्रहण की। रिजल्ट के 10 दिन बाद एमपी को नया सीएम मिला। 22 दिन बाद मध्य प्रदेश को नई कैबिनेट मिलने जा रही है। राज्य में उनकी सरकार फिर से बनने वाली है। सीएम ने लगभग एक हफ्ते का समय लगाया। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में शामिल होने पर जौरदार स्वागतकिया गया। सीएम मोहन यादल ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

साढ़े तीन बजे लेंगे शपथ (MP Cabinet)

मध्य प्रदेश के नए सीएम ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि राज्य की नई कैबिनेट का गठन सोमवार को दोपहर साढ़े तीन बजे होने वाला है। आज एमपी को नई कैबिनेट मिल जाएगी। सीएम मोहन यादव दिल्ली दौरे पर है। यहां उन्होंने रविवार को भाजपा के कई दिग्ज नेताओं बीजेपी के दिग्गज नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी।  इस मुलाकात के बाद देर रात मीडिया से बात हुए उन्होंने राज्य की नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण की जानकारी दी है।

जेपी नड्डा से मुलाकात कर कही ये बात

साथ ही आगे कहा, मध्य प्रदेश में “दोपहर साढ़े तीन बजे नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा। मैं मानकर चलता हूं पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें जिस प्रकार से प्रचंड जीत मिली है। हम सब पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के नेतृत्व में एक बार फिर विकास का डबल इंजन चलाएंगे।

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox