होम / MP: सिक्के लेकर पर्चा दाखिल करने पहुंचा कैंडिडेट, गिनते गिनते कर्मचारियों के छूटे पसीने

MP: सिक्के लेकर पर्चा दाखिल करने पहुंचा कैंडिडेट, गिनते गिनते कर्मचारियों के छूटे पसीने

• LAST UPDATED : April 5, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज),MP: चुनाव के दौरान अजीब नजारे देखने को मिलते हैं। ऐसा ही नजारा एमपी के बैतूल जिले में देखने को मिला, जहां एक प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए जमानत राशि के तौर पर सिक्के लेकर पहुंचा। 12,500 रुपये की जमानत राशि जमा करने के लिए प्रत्याशी पॉलिथीन में 9,200 रुपये के सिक्के लेकर पहुंचे थे। बाकी 3300 रुपए नोटों में जमा कराए गए। सिक्के देखकर चुनावकर्मी भी हैरान रह गए।

चुनावकर्मी हुए हैरान 

दरअसल, बारस्कर सुभाष कोरकू किसान स्वतंत्र पार्टी से बैतूल संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने गुरुवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख पर अपना नामांकन दाखिल किया। जब सुभाष नामांकन दाखिल करने चुनाव कार्यालय पहुंचे तो उन्हें देखकर सभी हैरान रह गए, क्योंकि जमानत राशि जमा करने के लिए सुभाष ने सिक्के ले लिए थे।

कैंडिडेट ने खुद को बताया किसान 

सुभाष का कहना है कि वह मजदूरी करता है और घर पर ही कुछ खेती करता है। वह गरीब स्थिति से हैं, लेकिन आदिवासी इलाके की समस्याओं को देखते हुए चुनाव लड़ रहे हैं। सुभाष का मानना है कि सिस्टम को सुधारने के लिए सिस्टम में जाना होगा और चुनाव जीतकर ही सिस्टम तक पहुंचा जा सकता है। लेकिन दिक्कत ये है कि सुभाष के पास नामांकन जमा करने के लिए सिक्योरिटी मनी तक नहीं थी। उन्होंने लोगों से सहयोग लेकर जमानत राशि की व्यवस्था की।

मैं किसान का बेटा हूं

सुभाष ने बताया कि वह जमानत राशि के तौर पर 12500 रुपये लाया था, जिसमें 9200 रुपये के सिक्के थे. एक, दो, पांच, दस और बीस रुपये के सिक्के थे। साथ में 3300 नोट भी थे. यह रकम लोगों से योगदान के तौर पर ली गई थी।एक-एक रुपया जमा कराया। वह नोट नहीं, वोट बैंक है। इससे पहले सुभाष ने घोड़ाडोंगरी विधानसभा से चुनाव लड़ा था और बाइक से प्रचार किया था। सुभाष ने कहा, मैं किसान का बेटा हूं। हमारे आदिवासी क्षेत्र में अनेक समस्याएँ हैं। बिजली की समस्या है। मैं इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा हूं।

मैं पंचायत विधानसभा और अब लोकसभा चुनाव लड़ रहा हूं। ये देश का लोकतंत्र है जहां अमीर आदमी भी चुनाव लड़ सकता है और गरीब आदमी भी चुनाव लड़ सकता है। किसी के पास करोड़ों की संपत्ति है तो कोई जनता के समर्थन से चुनाव लड़ता है।

ये भी पढ़ें :

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT