MP: मध्यप्रदेश के बुरहापुर जिले में आजकल कॉलोनाइजर अवैध रूप से कालोनिया काट कर आम जनता को गुमराह कर प्लाट विक्रय कर रहे है। साथ ही उन्हें मूलभूत सुविधा से भी वंचित रख रहे है। इसी कड़ी में ऐसा ही एक मामला बुरहानपुर शहर के उपनगर लालबाग से सामने आ रहा है।
दरसअल बुरहानपुर शहर के उपनगर लालबाग में परफेक्ट कॉलोनी नाम से कॉलोनी विकसित की गई थी। कॉलोनाईजर ने प्लाट बेचते समय प्लाट खरीदने वोलों को मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी बिजली ड्रेनेज बगीचा विकसित करने का वादा किया था। लेकिन 6 साल बाद भी कॉलोनाईजर अपने वादे को पूरा नहीं कर सका।
जिसके चलते पीड़ित रहवासियों ने इसकी शिकायत एसपी राहुल कुमार को करी। इसी के साथ एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी बुरहानपुर को जांच के आदेश दिए। सीएसपी ने लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के इंजीनियरों से जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाई जाने पर कॉलोनाईजर आसिफ निवासी महाराष्ट्र के खिलाफ पुलिस थाना लालबाग में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े: Tretayugin Shani : त्रेतायुगीन शनि भगवान की प्रतिमा की खुली आंखें, आश्चर्यजनक…