MP CM Meet
India News(इंडिया न्यूज़), MP CM Meet: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों के एक हफ्ते बाद बीजेपी ने प्रदेश के सीएम के नाम का ऐलान किया है, भाजपा ने उज्जैन से विधायक मोहन यादव को एमपी का नया CM बनाया है, इस बाबत विधायक दल की बैठक में ऐलान किया गया, मोहन यादव ने तो अभी सीएम पद की शपथ भी नहीं ली है और वो अभी से ही सुर्खियों में हैं, साथ ही उनसे मुलाकात करने के लिए कई दिग्गज पहुंच रहे हैं, इन्हीं में से एक नाम कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंगलवार की सुबह राज्य के नए CM मोहन यादव से मुलाकात की, कमलनाथ ने इस दौरान मोहन यादव को पुष्पगुच्छ देते हुए बधाई दी, साथ ही दोनों नेताओं ने बैठककर बातचीत भी की, मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी के कमलनाथ से हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के धुर विरोधी और कांग्रेस के मुख्य चेहरा थे।
13 दिसंबर को सीएम की शपथ ग्रहण करेंगे मोहन यादव
सोमवार को ही विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम का ऐलैन होने के बाद ही कमलनाथ ने मोहन यादव को बधाई दी थी, उन्होंने ट्वीट कर कहा, “भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता निर्वाचित होने पर मोहन यादव को शुभकामनाएं, मैं आशा करता हूं कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में विधिपूर्वक और राग-द्वेष से रहित होकर शासन करेंगे,” विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद होने वाले सीएम मोहन यादव ने बताया था की वो 13 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे।
कमलनाथ ने मोहन यादव से कि मुलाकात
कसलनाथ ने मोहन यादव से पहले शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी, मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिलने के बाद शिवराज के घर अपने बेटे नकुलनाथ के साथ उनको बधाई देने पहुंचे थे।
Read More:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…