India News (इंडिया न्यूज), MP CM: मोहन यादव पूर्व सीएम शिवराज से उनके घर मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने उनके पैर छू आशीर्वाद भी लिया। प्रदेश में सीएम की कुर्सी कौन संभालेगा, इसे लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस कल 12 दिसंबर को खत्म हो गया, विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर सहमति बन गई। मोहन यादव को एमपी के नए सीएम के लिए चुना गया है।
अब सीएम पद के लिए चुने जाने के बाद वे पूर्व सीएम शिवराज सिंह से भोपाल में उनके निज स्थान पर उनसे मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह से मिले और उनके पैर छू उनका आशीर्वाद लिया।
#WATCH | Madhya Pradesh CM-designate Mohan Yadav meets former CM and senior leader Shivraj Singh Chouhan at his residence in Bhopal. pic.twitter.com/eivfiDhgWR
— ANI (@ANI) December 11, 2023
मोहन यादव को एमपी के नए सीएम के लिए चुना गया है। इस अहम फैसले से पहले BJP आलाकमान ने भोपाल में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी, इसमें हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-MP: शिवराज जी देखिए पिल्ले के साथ बर्बरता हो रही है..कार्यवाही…