होम / MP: CM मोहन ने ली चाय की चुस्कियां, कार्यकर्ताओं संग समोसे खाते आए नजर

MP: CM मोहन ने ली चाय की चुस्कियां, कार्यकर्ताओं संग समोसे खाते आए नजर

• LAST UPDATED : March 21, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव बीते दिन बुधवार को अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने मंडला जिले में कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर चाय-समोसा पार्टी की। डिंडोरी जिले से जबलपुर लौटते वक्त सीएम अचानक सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ चाय पी, बल्कि कार्यकर्ताओं को अपने हाथों से समोसे भी बांटे।

दुकानवाला सीएम को हैरान 

मुख्यमंत्री को अपनी दुकान पर देखकर चाय वाला भी हैरान हो गया। इस दौरान मंडला सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद रहे। बता दें कि सीएम मोहन यादव ने बुधवार को जमकर प्रचार किया। सीएम मोहन यादव रानी अवंती बाई बलिदान दिवस कार्यक्रम के मौके पर डिंडोरी और जबलपुर पहुंचे। इसके बाद वे सीधी में बीजेपी प्रत्याशी राजेश मिश्रा की नामांकन रैली में भी शामिल हुए।

चाय की ली चुस्की 

सीएम मोहन यादव मंडला जिले में अपने निवास पर अचानक सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर रुके और चाय की चुस्की ली। दरअसल, सीएम मोहन डिंडोरी जिले में रानी अवंती बाई बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कार से जबलपुर लौट रहे थे। इस दौरान सीएम अल्प प्रवास पर मंडला जिले स्थित आवास पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा 

साथ ही सीएम ने कार्यकर्ताओं से चुनावी चर्चा भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव अचानक शंकर शाह रघुनाथ चौराहे पर स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पीने पहुंच गए। चाय की दुकान का संचालक मुख्यमंत्री को अपनी दुकान पर देखकर हैरान रह गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सहज तरीके से सभी के साथ चाय पी। सीएम ने चाय का भुगतान भी अपना बटुआ निकालकर किया।

ये भी पढ़ें :