सीएम ने किया ट्वीट
हमारे अग्रज, मार्गदर्शक एवं संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे, वनवासी कल्याण आश्रम तथा राष्ट्रीय सिख संगत पंजाब के विभिन्न दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने वाले, हम जैसे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के प्राणस्रोत आदरणीय श्री गोपाल जी येवतीकर जी के रूप में प्रदेश ने आज अपना एक रत्न खो दिया।
हमारे अग्रज, मार्गदर्शक एवं संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे, वनवासी कल्याण आश्रम तथा राष्ट्रीय सिख संगत पंजाब के विभिन्न दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने वाले, हम जैसे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के प्राणस्रोत आदरणीय श्री गोपाल जी येवतीकर जी के रूप में प्रदेश ने आज अपना एक रत्न खो दिया। pic.twitter.com/JjG79TTsxM
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 30, 2022
आगे उन्होंने कहा की श्रद्धेय गोपाल जी का महाप्रयाण मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। जीवन के शैशव काल से निरंतर उनकी प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मेरे अनगढ़ जीवन के वे कुशलतम शिल्पी थे।आदरणीय श्री गोपाल येवतीकर जी अपने कार्यों व विचारों के माध्यम से सदैव हमारे हृदयों में रहते हुए राष्ट्र व समाज के उत्थान हेतु प्रेरित करते रहेंगे. ईश्वर से दिव्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.”
श्रद्धेय गोपाल जी का महाप्रयाण मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।
जीवन के शैशव काल से निरंतर उनकी प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मेरे अनगढ़ जीवन के वे कुशलतम शिल्पी थे। https://t.co/KoRpbRFSx8
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 30, 2022
आज उज्जैन में श्रद्धेय गोपाल जी के महामौन में विन्यस्त उनके पार्थिव शरीर के दर्शन एवं पुष्पांजलि अर्पित किया।संतत्व एवं तपस्विता की प्रतिमूर्ति श्री गोपाल जी को भगवान महाकाल निश्चय ही जीवन के अंतिम लक्ष्य मोक्ष प्रदान करेंगे, ऐसी मेरी प्रार्थना भी है!
यह भी पढ़े: Burhanpur: बुरहानपुर में नेपानगर में वन चौकी से लूटे गए 4 लाख 45 हजार के हथियार पुलिस ने किए बरामद
आज उज्जैन में श्रद्धेय गोपाल जी के महामौन में विन्यस्त उनके पार्थिव शरीर के दर्शन एवं पुष्पांजलि अर्पित किया।संतत्व एवं तपस्विता की प्रतिमूर्ति श्री गोपाल जी को भगवान महाकाल निश्चय ही जीवन के अंतिम लक्ष्य मोक्ष प्रदान करेंगे, ऐसी मेरी प्रार्थना भी है! pic.twitter.com/8Ctxe4mC25
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 30, 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी बताया कि मंगलवार को उनकी गोपाल राव येवतीकर से बातचीत हुई थी। गोपाल राव पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके हालचाल जानने के लिए उज्जैन आने का प्लान बना रहे थे।
यह भी पढ़े: MPPEB Bharti 2022: MP में सरकारी नौकरी पाने का अवसर, दसवीं पास के लिए निकली 2100 से अधिक पदों पर भर्ती