इंडिया न्यूज, हरदा (Harda -Madhya Pradesh)
MP: मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा नेताओं में तनातनी जारी है। दोनों एक- दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते ही रहते है, लेकिन अब कांग्रेसी युवा नेता मनीष शर्मा ने प्रदेश के कृषि मंत्री पर आरोप लगाया है, कि उनके परिवार पर बिजली कंपनी का 3 लाख 13 हजार 582 रुपये बकाया है।
मंत्री पद और सत्ता की आड़ में बिजली कंपनी का कृषि मंत्री कमल पटेल ने शोषण किया हैं। वहीं दूसरी ओर हरदा जिले में उन किसानों की संपत्ती कुर्क की जा रही है। जिन्होंने 20 हजार रुपये तक के बिजली के बिल नहीं भरे हैं।
कृषि मंत्री की इस दोहरी नीति की आगोश में आकर जिला प्रशासन जिले के किसानों का शोषण कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कृषि मंत्री की पत्नी, बच्चों और पिता के नाम पर बकाया बिजली की बिल पर कोई कार्यवाहीं नहीं की जा रही हैं।
जानकारी मिली है, कि जिले में किसानों के खेत में पानी देने लगे मोटर पंप के 5 हजार रुपये के बिल बकाया होने पर बिजली कंपनी ने सख्ती से कार्यवाही करी हैं। वहीं दूसरी ओर कृषि मंत्री कमल पटेल ने जो बिजली उपयोग करी है। उस बिजली के बिल को बिजली कंपनी ने सेटलमेंट किया हैं।
वहीं, जब मीडिया के पत्रकारों ने प्रदेश के कृषि मंत्री से अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर सवाल किया। तब उन्होंने कहा कि यह आरोप गलत है। मेरे पास बिजली का कोई बिल बकाया नहीं है। कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा सरकार प्रदेश में सभी काम बखूबी कर रही है। जिससे कांग्रेसी बौखला गए हैं, इसलिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।
यह भी पढ़े: MP: रतलाम में आग का कहर, प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Connect With Us : Twitter Facebook
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…