मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है बताया जा रहा है कि विक्रांत भुरिया द्वारा रानी कमलापति स्टेशन ट्रेन रोक कर प्रदर्शन करने का मामला है। जिसको लेकर भोपाल पुलिस झाबुआ आई है जो कुछ ही देर में डॉ विक्रांत भुरिया की गिरफ्तारी कर सकती है।
भूरिया के नेतृत्व में विरोध जताते हुए रोकी गई थी दक्षिण सुपरफास्ट ट्रेन
बताया जा रहा है कि डॉ विक्रांत भूरिया को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके घर तक पहुंच चुकी है, गौरतलब है कि राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म होने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। शुक्रवार को राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर देने के बाद मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचकर विरोध जताते हुए दक्षिण सुपरफास्ट ट्रेन रोक दी थी। हालांकि रेलवे अधिकारियों और जीआरपी की समझाइश के बाद विक्रांत भूरिया और उनके कार्यकर्ता स्टेशन से बाहर चले गए थे, इसी मामले में विक्रांत भूरिया पर कार्रवाई की जाने की सूचना है।
भुरिया के आवास पर बड़ी संख्या में पहुचे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता
जिसके बाद भुरिया के आवास पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पहुचे है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी है