देशभर के कई हिस्सों में इन दिनों कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारें बढ़ते मामले को देखते हुए लगातार कोविड केसों पर निगरानी रख रही हैं। प्रदेश में भी एकबार फिर कोरोना ने दस्तक दिया है। मंगलवार को प्रदेश में कुल 29 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलें हैं।
कोरोना के जांच में भी बढ़ोतरी देखी गयी है। मंगलवार को प्रदेश में कुल 1162 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिसमें भी 126 एक्टिव मामले बताए जा रहे हैं। आज मंगलवार को कोरोना के कुल 29 पॉजिटिव मामले आएं हैं। जिसमें भोपाल में 16, इंदौर में 11, जबलपुर में 1 पॉजिटिव केस सामने आया है।
बढ़ते मामले को देखते हुए ट्रैवल हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है। जिससे ये पता चला है कि देश के दूसरे-दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों में पॉजिटिव मामले पाये जा रहें हैं। साथ ही साथ यह भी पाया गया है कि जो अधिकतर वहीं लोग पॉजिटिव हैं। जिनकी हाल-फिलहाल में कोई ट्रैवल हिस्ट्री रही हो।